ताजा हलचल

यूपी एमएलसी चुनाव के लिए सपा ने खोले पत्ते, जारी की 35 प्रत्याशियों की लिस्ट

0
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

हाल ही में समपन्न हुए यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन पिछले चुनाव के मुकाबले काफी अच्छा रहा ये दीगर बात है कि सत्ता वो हासिल नहीं कर पाई मगर चुनाव अखिलेश यादव के नेतृत्व में खासे दम-खम के साथ लड़ा जिससे पार्टी की सीटों में भी इजाफा हुआ.

वहीं अब यूपी में होने जा रहे विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी जोशो खरोश के साथ मैदान में उतर रही है और इसके लिए खासी पेशबंदी भी की जा रही है.

इसी क्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधान परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. समाजवादी पार्टी की इस लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम नदारद हैं जिन्हें पहले टिकट दिए जाने की चर्चायें थी वहीं पार्टी ने इलाहाबाद से वासुदेव यादव, मथुरा-एटा-मैनपुरी से उदयवीर सिंह, लखनऊ-उन्नाव सीट से सुनील सिंह, बाराबंकी से राजेश कुमार को उम्मीदवार बनाया है.

देवरिया-कुशीनगर से गोरखपुर के सुर्खियों में रहे डॉक्टर कफील खान को टिकट दिया गया है इसके अलावा पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट से अमित यादव, प्रतापगढ़ से विजय बहादुर यादव, आगरा-फिरोजाबाद से दिलीप सिंह और गोरखपुर-महराजगंज से रजनीश यादव पर पार्टी ने भरोसा जताया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version