लखनऊ में अखिलेश और जयंत की हुई मुलाकात, रालोद-सपा में गठबंधन लगभग तय

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में रालोद और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चाएं चल रही थी. मंगलवार को जयंत चौधरी और अखिलेश यादव की लखनऊ में हुई मुलाकात के बाद अब आरएलडी और सपा में गठबंधन होना लगभग तय हो गया है.

आरएलडी चीफ चौधरी जयंत सिंह ने पहले भी ये साफ किया था कि सपा के साथ गठबंधन कर वे चुनाव मैदान में उतरेंगे. मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने संकेत दिया है कि वे अब विधानसभा चुनाव मिलकर साथ लड़ना चाहते हैं. सपा और आरएलडी में सीटों को लेकर सहमति बन गई है.

आरएलडी 36 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आरएलडी 50 सीटें मांग रही थी जबकि सपा 30 से 32 सीटें देने को तैयार थी. बताया जा रहा है कि जयंत और अखिलेश के बीच एक और दौर की बातचीत होगी.

इसके बाद दोनों नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का एलान कर सकते हैं. इसकी जानकारी ट्विटर पर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने साझा की है.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles