ताजा हलचल

अखिलेश ने फोटो ट्वीट कर सत्ता में वापसी का किया दावा, भाजपा पर लगाया आरोप

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी के लिए कमर कस चुके सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हमला करते आ रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने फोटो ट्वीट कर अगले साल प्रदेश में सपा की वापसी का दावा किया है. इसके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर कई आरोप लगाए.

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, पहले की सरकार में गरीबों के खातों में हजारों करोड़ों रुपया दिया जाता था आज झूठ का फूल ‘लूट का फूल’ बनकर चौबीसों घंटे जनता को ठग रहा है. अखिलेश ने कहा कि केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार की प्राथमिकता है, गरीब तक की जेब काटना, गरीब के परिवार की मूलभूत सुविधाएं छीन लेना.

बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पराजय की आशंका की वजह से बीजेपी जगह-जगह लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित कर रही है.

अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किए जाने के सवाल पर कहा कि अब चुनाव नजदीक है और जनता भाजपा को हराने जा रही है इसीलिए इस पार्टी की सरकार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है.

दूसरी ओर कांग्रेस की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी भी अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार सड़क पर उतर कर जनता के बीच पहुंच रहीं है. प्रियंका काफी दिनों से उत्तर प्रदेश में ही डेरा डाले हुए हैं.

प्रियंका गांधी भी चुनाव से पहले योगी सरकार को घेरने के लिए आक्रामक मूड में आ गईं हैं. जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के दूसरे पर बयानबाजी के साथ आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version