क्रिकेट

एजाज पटेल ने झटके पूरे 10 विकेट, बने विश्व के तीसरे गेदबाज

0
एजाज पटेल

मुंबई| एजाज पटेल टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने. उन्होंने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को यह कारनामा किया. एजाज पटेल ने टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज के रूप में अपना 10वां विकेट लिया.

वे भारत के अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद यह कारनामा करने सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं. अब तक तीनों बार यह कारनामा स्पिन गेंदबाजों ने ही किया है. लेकिन पहली बार किसी गेंदबाज ने घर के बाहर यह कारनामा किया है. इससे पहले कुंबले और लेकर ने घर में ऐसा किया था.

एजाज पटेल की बात करें तो यह उनका ओवरऑल 10वां टेस्ट है. इससे पहले वे एक भी बार पारी में 5 विकेट से अधिक नहीं ले सके थे. 59 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था. 68 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद भी मुंबई में जन्मे एजाज एक पारी में अधिकतम 6 विकेट ही ले सके थे. लेकिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने नया रिकॉर्ड ही बना डाला.

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने सबसे पहले यह कारनामा 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में किया था. उन्होंने 51.2 ओवर में 53 रन देकर 10 विकेट लिए थे. वहीं भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 26.3 ओवर में 74 रन देकर 10 विकेट झटके थे. अब एजाज पटेल की बात करें तो उन्होंने 47.5 ओवर में 119 रन देकर 10 विकेट लिए.

एजाज पटेल के 10 विकेट की बात की जाए तो उन्होंने 2 खिलाड़ियों को बोल्ड किया जबकि तीन को एलबीडब्ल्यू. 5 बल्लेबाज कैच आउट हुए. लेकिन विराट कोहली का विकेट उनके लिए लकी रहा. यहीं से उन्होंने टीम इंडिया पर दबाब बनाना शुरू किया था. उन्होंने पहले दिन 4 जबकि दूसरे दिन 6 विकेट झटके.

जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब 10 विकेट झटके थे, तब वह मैच की तीसरी पारी थी. तीसरी पारी से पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है. वहीं अनिल कुंबले ने चौथी पारी में ऐसा किया था. एजाज पटेल पहली पारी में यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस तरह से सिर्फ 11वें टेस्ट में वे न्यूजीलैंड के टेस्ट इतिहास के सबसे बेस्ट बॉलर भी बन गए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version