कर्नाटक हिजाब विवाद मामले पर ओवैसी ने पाक को लगाई फटका , कहा-‘हमारे अंदरूनी मामले में दखल न दे’

कर्नाटक हिजाब विवाद पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी लगातार बयान दे रहे हैं. हिजाब मामले में पाकिस्तान को ‘फटकार’ लगाए जाने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख ने एक बार फिर हिजाब को मुसलमान धर्म का हिस्सा बताया है.

मुरादाबाद में बुधवार को एक चुनावी सभा में ओवैसी ने कहा कि बुर्का और हिजाब इस्लाम का आवश्यक हिस्सा है. हिजाब पहनने के लिए मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा से क्यों रोका जा रहा है. सरकार का नारा है ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, फिर मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा से रोकना ठीक नहीं है.

बुधवार को यूपी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने पड़ोसी देश से कहा कि वह भारत के मामलों में दखल न दे. ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को लड़कियों की शिक्षा पर भारत को सीख नहीं देना चाहिए क्योंकि वह मलाला को सुरक्षा नहीं दे सका.

उन्होंने कहा, ‘लड़कियों की शिक्षा पर पाकिस्तान को भारत को पाठ नहीं पढ़ाना चाहिए. मलाला को वहां गोली मारी गई. वे अपनी लड़कियों को सुरक्षा देने में नाकाम हैं और भारत को नसीहद दे रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान यदि गर्क में गरिता है तो भी हमें उससे क्या करना है? मैं कहना चाहता हूं कि मलाला को वहां गोली मारी गई. फिर उसे दूसरे देश में जाकर अपनी पढ़ाई करनी पड़ी. हमारी लड़कियां यहां रहेंगी और यहीं पढ़ाई करेंगी. मैं पाकिस्तान से कहना चाहूंगा कि वह भारत के मामलों में दखल न दे.

अपनी आप पहले ही बलूचिस्तान संकट में फंसे हैं. आप पहले इससे निपटिए. यह भारत का अंदरूनी मामला है. हम खुद इसे सुलझा लेंगे.’

हिजाब विवाद में पाकिस्तान के कई मंत्रियों ने प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि मुसलमान लड़कियों को शिक्षा से वंचित करना मौलिक मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हैं. कुरैशी ने अपने ट्वीट में कहा,‘मुसलमान लड़कियों को शिक्षा से वंचित करना मौलिक मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है.

किसी को इस मौलिक अधिकार से वंचित करना और हिजाब पहनने पर किसी को आतंकित करना दमनात्मक है.’सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद हुसैन ने कहा कि भारत में जो चल रहा है वह भयावह है.

कर्नाटक के हिजाब विवाद पर हाई कोर्ट सुनवाई कर रहा है. आज हाई कोर्ट की बड़ी बेंच इस मामले की सुनवाई करना शुरू करेगी. इससे पहले हाई कोर्ट ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है.

कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब विवाद अन्य राज्यों तक फैल गया है. हिजाब के समर्थन में कोलकाता, दिल्ली और अन्य जगहों पर प्रदर्शन हुए हैं. हिजाब पहनने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी पसंद के हिसाब से कपड़े पहनना चाहिए.



मुख्य समाचार

अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

Topics

More

    अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

    मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

    सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

    तुर्किए की एक फैक्ट्री में धमाका, ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत

    तुर्किए (पूर्व नाम तुर्की/टर्की) की एक फैक्ट्री में धमाका...

    Related Articles