बिहार-गुजरात की जीत से असदुद्दीन ओवैसी उत्साहित, तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी एआईएमआईएम

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के मुखिया पहले बिहार विधानसभा चुनाव और फिर बाद में गुजरात निकाय चुनाव में अच्छे परिणाम से खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.

इस बात की पुष्टि उस वक्त हुई जब असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उनकी पार्टी अब तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी साथ ही यूपी को लेकर भी उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

गौर हो कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में ओवैसी की पार्टी वहां भी किस्मत आजमा सकती है इससे इंकार नहीं किया जा सकता है, फिलहाल तो उनकी पार्टी तमिलनाडु में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस रही है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- हम तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, हमारे कुछ उम्मीदवारों ने गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों में जीत हासिल की है, मैं आज पार्टी के सदस्यों के साथ समीक्षा करने और बोलने के लिए राजस्थान जा रहा हूं.

उन्होंने कह- ‘हमारी पार्टी के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं ट्वीट कर ओवैसी ने कहा कि-मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया..

बताया जा रहा है कि पार्टी की निगाह मालदा, दक्षिण 24 परगना, दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद पर है मुस्लिम बहुल इन इलाकों में ओवैसी सेंधमारी की तैयारी में हैं जिससे टीएमसी को वोट कटने का खतरा बन रहा है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    डोनाल्ड ट्रम्प के ‘टैरिफ बम’ से कई देशों के शेयर धड़ाम

    वाशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणाओं के बाद...

    Related Articles