उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: बजट सत्र से पहले देहरादून में धारा 144 लागू, 14 जून से शुरू होगा विधानसभा सत्र

उत्तराखंड विधानसभा
Advertisement

उत्तराखंड में दूसरी बार बीजेपी सरकार बनने के बाद 14 जून से सरकार का पहला बजट सत्र शुरू हो रहा है. वहीं देशभर में शुक्रवार को हुए प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. विधानसभा के बजट सत्र से पहले देहरादून में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसकी जानकारी देहरादून डीएम द्वारा दी गई.

देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार ने कहा, “राज्य विधानसभा परिसर के आस-पास 300 मीटर के दायरे में भाषण, विरोध, जुलूस, नारेबाजी, लाउडस्पीकर का इस्तेमाल विधानसभा सत्र जारी रहने तक प्रतिबंधित रहेगा.” उत्तराखंड में 14 जून से बजट सत्र शुरू हो रहा है. ये राज्य में इस सरकार का पहला बजट सत्र होगा.

उत्तराखंड में सरकार ने बजट सत्र से पहले गढ़वाल से लेकर कुमांऊ तक सभी वर्ग के लोगों से बजट को लेकर सुझाव मांगे हैं. माना जा रहा है कि इस बार के बजट में सरकार का फोकस रोजगार बढ़ाने, पलायन को रोकने, होम स्टे को बढ़ाने पर के साथ ही कृषि के क्षेत्र पर होगा. इसको लेकर सरकार ने हर वर्ग से सुझाव मांगे हैं.

राज्य के वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा. पहली बार हमने प्रयास किया है कि प्रदेश में गढ़वाल से लेकर कुमांऊ के अंदर जितने भी स्टेक होल्डर हैं, उसने करीब 6 घंटे तक हमने बातचीत की है. इस दौरान सीएम भी बैठक में मौजूद रहे. हमने सभी का सुझाव लिया है, हम सुझाव का बजट में अमल करेंगे.



Exit mobile version