ताजा हलचल

फिल्म निर्माता-निर्देशकों की आगरा शुरू से ही पसंदीदा जगह रही

0

मायानगरी के फिल्म निर्माता निर्देशकों की आगरा पसंदीदा जगह मानी जाती रही है. इसका सबसे बड़ा कारण रहा है इस शहर में ताजमहल का होना. इसके अलावा कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतें भी हैं जैसे महताब बाग, आगरा किला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी आदि ऐसी जगह है जहां पर कई फिल्मों में फिल्माए गए सीन नजर आ जाएंगे.

यहां आपको बता दें कि इससे पहले बंटी और बबली, सलाम-ए-इश्क, दिल्ली-6, नमस्ते लंदन, तेरा जादू चल गया, यमला पगला दीवाना, जोधा अकबर, जींस, एक दीवाना था, मुगल-ए-आजम, गरम हवा, ड्रीम गर्ल विधाता और परदेस जैसी सैकड़ों फिल्मों में आगरा दिखाई दिया है.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण 10 महीने बाद उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है. बता दें कि कोरोना काल में ताजमहल समेत आगरा के अन्य स्मारकों को 17 मार्च को बंद कर दिया गया था.

इसके बाद 21 सितंबर को ताजमहल और आगरा किला को खोला गया था. अभी पिछले दिनों ही क्रिसमस से पहले एएसआई ने पर्यटकों को बड़ा तोहफा दिया है. अब एक दिन में 10 हजार पर्यटक ताजमहल को देख सकेंगे.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Exit mobile version