IPL 2024 LSG Vs DC: दिल्ली की लखनऊ पर जीत, राजस्थान प्लेऑफ में

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने आखिरी लीग मैच में 19 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 4 विकेट पर 208 रन बनाए. जवाब में लखनऊ की टीम 9 विकेट पर 189 रन ही बना सकी. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली. जबकि अरशद खान 58 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली के लिए इशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.

जबकि मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स को 1-1 सफलता मिली. इस जीत से दिल्ली के 14 अंक हो गए हैं, लेकिन खराब नेट रन-रेट के चलते दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है, लेकिन दूसरे ओर लखनऊ सुपर जायंट्स के हारने से राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

209 रनों की टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केएल राहुल सिर्फ 5 रन बनाकर इशांत शर्मा का शिकार बने. इसके बाद क्विंटन डिकॉक भी कुछ खास नहीं कर सके और 8 गेंद पर 12 रन बनाकर चलते बने. उन्हें भी इशांत शर्मा ने चलता किया. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस भी 5 रन बनाकर अक्षर का शिकार बने. दीपक हु्ड्डा बिना खाता खोले चवते बने. लखनऊ ने पॉवरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए थे.

बदोनी भी 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ट्रिस्टन स्टब्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हालांकि एक छोर पर निकोलस पूरन टिके रहे, लेकिन फिर मुकेश कुमार ने लखनऊ को बड़ी विकेट दिलाई. उन्होंने निकोलस पूरन को चलता किया. निकोलस पूरन 27 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली. इसके बाद क्रुणाल पांड्या भी 18 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया. युद्धवीर सिंह चरक 14 रन बनाए. एक छोर पर जहां विकेट गिरते रहे वहीं दूसरे छोर पर अरशद खान टिके रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. अरशद खान 33 गेंद पर 58 रनों की शानदार पारी खेल नाबाद रहे.

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 4 विकेट पर 208 रन बनाए हैं. अब लखनऊ की टीम को जीतने के लिए 209 रन बनाने होंगे. दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 58 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 57 रनों की पारी खेली. शाई होप ने 38 और पंत ने 33 रनों का योगदान दिया. लखनऊ के लिए नवीन-उल-हक ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. जबकि अरशद खान और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles