ताजा हलचल

दो महीने बाद ताज का खुला दरवाजा, सैलानियों के चेहरों पर दिखाई दी रौनक

0

विश्व की सबसे खूबसूरत इमारतों में शुमार ताजमहल आज दो महीने बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. ताज का दीदार करने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे थे. जैसे ही आज सुबह ताज का दरवाजा खुला सैलानियों के चेहरे पर रौनक दिखाई दी. आगरा में ताजमहल के साथ ही आगरा किला, सिकंदरा सहित सभी स्मारक आज से खुल गए हैं.

महामारी की दूसरी लहर के चलते आगरा में 16 अप्रैल को ताजमहल सहित सभी स्मारक पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए थे. अब महामारी के मामले लगातार कम हो रहे हैं. पिछले दिनों प्रशासन और एएसआई ने ताजमहल खुलने की सूचना जारी की थी. बता दें कि ताजमहल में एक बार में 650 से अधिक पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. ताजमहल खुलने के बाद ब्राजील की महिला मेलिशा पहली पर्यटक रहीं.

वह तीन महीने पहले भारत आईं थीं और दिल्ली और वाराणसी में रह रही थीं. उन्होंने कहा कि वे काफी समय से ताजमहल के खुलने का इंतजार कर रही थीं. मंगलवार को ताजमहल सहित अन्य सभी स्मारकों को सैनिटाइज किया गया. ताजमहल के पूर्वी द्वार पर दुकानदार भी सैलानियों के स्वागत के लिए तैयारियां करते नजर आए. पर्यटकों को अभी सीमित संख्या में ही स्मारकों में प्रवेश दिया जा रहा है.

टिकट विंडो बंद है और टिकट ऑनलाइन बुक हो रही है. इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, शारीरिक दूरी जैसे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. एएसआई की टिकट तीन घंटे के लिए मान्य होगी. ताज गेट खुलने से जैसे ही सैलानियों की एंट्री हुई तो उसके आसपास दुकानदारों में खुशी दिखाई दी .

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version