दो महीने बाद ताज का खुला दरवाजा, सैलानियों के चेहरों पर दिखाई दी रौनक

विश्व की सबसे खूबसूरत इमारतों में शुमार ताजमहल आज दो महीने बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. ताज का दीदार करने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे थे. जैसे ही आज सुबह ताज का दरवाजा खुला सैलानियों के चेहरे पर रौनक दिखाई दी. आगरा में ताजमहल के साथ ही आगरा किला, सिकंदरा सहित सभी स्मारक आज से खुल गए हैं.

महामारी की दूसरी लहर के चलते आगरा में 16 अप्रैल को ताजमहल सहित सभी स्मारक पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए थे. अब महामारी के मामले लगातार कम हो रहे हैं. पिछले दिनों प्रशासन और एएसआई ने ताजमहल खुलने की सूचना जारी की थी. बता दें कि ताजमहल में एक बार में 650 से अधिक पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. ताजमहल खुलने के बाद ब्राजील की महिला मेलिशा पहली पर्यटक रहीं.

वह तीन महीने पहले भारत आईं थीं और दिल्ली और वाराणसी में रह रही थीं. उन्होंने कहा कि वे काफी समय से ताजमहल के खुलने का इंतजार कर रही थीं. मंगलवार को ताजमहल सहित अन्य सभी स्मारकों को सैनिटाइज किया गया. ताजमहल के पूर्वी द्वार पर दुकानदार भी सैलानियों के स्वागत के लिए तैयारियां करते नजर आए. पर्यटकों को अभी सीमित संख्या में ही स्मारकों में प्रवेश दिया जा रहा है.

टिकट विंडो बंद है और टिकट ऑनलाइन बुक हो रही है. इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, शारीरिक दूरी जैसे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. एएसआई की टिकट तीन घंटे के लिए मान्य होगी. ताज गेट खुलने से जैसे ही सैलानियों की एंट्री हुई तो उसके आसपास दुकानदारों में खुशी दिखाई दी .

मुख्य समाचार

गाजियाबाद में 03 अप्रैल से 18 मई तक धारा 163 लागू, कड़े आदेश लागू

गाजियाबाद| गाजियाबाद में आगामी त्योहारों, परीक्षाओं और विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक...

सरकार ने ट्रंप के टैरिफ घोषणा के प्रभावों पर विचार शुरू किया

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नई टैरिफ नीतियों...

Topics

More

    गाजियाबाद में 03 अप्रैल से 18 मई तक धारा 163 लागू, कड़े आदेश लागू

    गाजियाबाद| गाजियाबाद में आगामी त्योहारों, परीक्षाओं और विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक...

    सरकार ने ट्रंप के टैरिफ घोषणा के प्रभावों पर विचार शुरू किया

    अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नई टैरिफ नीतियों...

    वक्फ बोर्ड के कहां कितनी जमीन, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने दिए सटीक आकड़े

    राज्यसभा में गुरुवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन...

    Related Articles