एयरपोर्ट से सीधे पिता की कब्र पर फूल चढ़ाने और फातिया पढ़ने पहुंचे मोहम्मद सिराज

हैदराबाद| ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गुरुवार ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौट आए.

हैदराबाद पहुंचते ही सबसे पहले सिराज अपने दिवंगत पिता की कब्र पर पहुंचे. जिनका इंतकाल आईपीएल के बाद उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचते ही हो गया था. ऐसे में पिता के सपने को पूरा करने के लिए सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया जबकि बीसीसीआई ने उन्हें स्वदेश लौटने की छूट दे दी थी.

दौरे पर शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सिराज ने सफलता की हर सीढ़ी चढ़ते हुए अपने पिता को याद किया. जब उन्हें टेस्ट कैप मिली तो भी वो भावुक हो गए.

इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट में उन्होंने एक पारी में पांच विकेट हासिल किए तो उसे पिता को समर्पित किया और उस दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पिता को याद करते हुए कहा कि काश अब्बू ये दिन देखने के लिए आज होते. मुझे उनकी बहुत कमी महसूस हो रही है.

ऐसे में हैदराबाज पहुंचते ही उन्होंने एयरपोर्ट से घर की जगह खैरताबाद स्थित कब्रिस्तान का रुख किया जहां उनके पिता को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था.

पिता के इंतकाल के 63 दिन बाद पिता की कब्र पर जाकर वो फातिया पढ़ सके. उन्होंने पिता की कब्र के करीब जाकर उसपर फूल चढ़ाए. घर जाने से पहले वहां सिराज ने कुछ वक्त गुजारा.

सिराज के पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे. उन्होंने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. 53 साल की उम्र में उनका 20 नवंबर को इंतकाल हो गया था.

पिता के निधन के बाद सिराज ने कहा था कि उन्होंने अपने जीवन की सबसे बड़ी ताकत को खो दिया है. उन्होंने मेरे क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया.

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    Related Articles