प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल की धरती पर पहुंचकर राज्य की सत्ता परिवर्तन के लिए गरजेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी राज्य में फरवरी से मार्च तक रथ यात्राएं निकालकर समर्थन जुटाने का प्रयास करेगी.
बता दें कि आज जेपी नड्डा बंगाल के नदिया जिले से रथयात्राओं को हरी झंडी दिखाने पहुंचे हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात फरवरी, रविवार को हल्दिया जिले में पांच हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करने आ रहे हैं, पीएम यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे.
फिर 11 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह कूचबिहार से एक और परिवर्तन यात्रा को रवाना करेंगे. बंगाल के प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ‘यह रथयात्रा नहीं परिवर्तन यात्रा हैै, यह बंगाल लोगों के मूल अधिकारों की रक्षा के लिए निकाली जाएगी’.
गौरतलब हैै कि 10 वर्ष पहले यानी ‘वर्ष 2011 में वामपंथियों की सरकार उखाड़ फेंकने के लिए ममता बनर्जी ने परिवर्तन नारे के साथ इसी तरह की यात्राएं निकाली थी, इस यात्रा का ममता को बंगाल में अपार जनसमर्थन मिला था उसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने 34 साल पुरानी वाम दल की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका था’.
अब बंगाल में भाजपा भी ममता सरकार को हटाने के लिए परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. दूसरी ओर भाजपा की रथयात्रा के दौरान ही शनिवार को तृणमूल यूथ कांग्रेस नादिया जिले में बाइक रैली निकालेगी। पार्टी ने एलान किया है कि हजारों बाइक के साथ दो दिन तक जनसमर्थन यात्रा निकाली जाएगी.