खेल-खिलाड़ी

आईपीएल 2020: 5 हजारी बने ‘हिटमैन’, विराट और रैना के बाद ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

0
रोहित शर्मा

अबु धाबी|….आईपीएल 2020 में एक और बड़े खिलाड़ी का ‘रिकॉर्ड’ धमाल शुरू हो गया है. अबु धाबी में इस सीजन के 13वें गेम में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की भिड़ंत हुई और यहां मुबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आते ही एक खास रिकॉर्ड पूरा कर लिया.

रोहित शर्मा ने इस मैच से पहले इस रिकॉर्ड से सिर्फ 10 रन दूर थे. वो नए 5 हजारी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल 2020 में कुछ दिन पहले ही छक्का जड़ते ही आईपीएल में 200 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी.

लेकिन रोहित यहीं नहीं थमे, वो आगे बढ़ते रहे और अब उन्होंने वो आंकड़ा भी छू लिया है जो अब तक इस टी20 लीग में सिर्फ दो खिलाड़ी हासिल कर पाए हैं.

रोहित शर्मा को इस मैच से पहले आईपीएल करियर में 5000 रन का आंकड़ा छूने के लिए 10 रन चाहिए थे जो उन्हें बना लिए. रोहित ने इस बार फैंस को ज्यादा मैचों का इंतजार नहीं कराया.

रोहित शर्मा ने इसके साथ ही इस मामले में विराट कोहली और सुरेश रैना की बराबरी कर ली है. उनसे पहले सिर्फ इन दोनों के नाम 5000 रन दर्ज थे.

विराट कोहली ने अब तक 180 आईपीएल मैचों की 172 पारियों में 5430 रन बनाए हैं. वहीं, इस आईपीएल में नहीं खेल रहे सुरेश रैना ने 193 मैचों की 189 पारियों में 5368 रन बनाए हैं. जबकि रोहित ने 192वें मैच की 187वीं पारी में 5 हजारी बनने का कमाल किया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version