ताजा हलचल

जीएचएमसी चुनाव के नतीजों पर ओवैसी बोले-बीजेपी हमेशा एक ही कैसेट दोहराती है, चुप करा दिया जाए तो गूंगे नजर आएंगे

0

हैदराबाद| ग्रेटर हैदराबाद निगम चुनाव में बीजेपी48 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) 44 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर है.

इसको लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी ने जहां लोगों से विकास की बात की वहीं बीजेपी ने ध्रुवीकरण की हर संभव कोशिश की. ओवैसी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने रोहिंग्या, बांग्लादेशी, अफगानिस्तानी आदि मुद्दों को उठाया.

यही नहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर ओवैसी ने कहा कि जहां पर वह (योगी) आए वहां पर बीजेपी हार गई. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘बीजेपी हमेशा एक ही कैसेट दोहराती है. इसमें रोहिंग्या, बांग्लादेशी, अफगानिस्तानी आदि बातें रहती हैं. अगर इन्हें इन मुद्दों पर चुप करा दिया जाए तो ये लोग गूंगे नजर आएंगे.’

जीएचएमसी चुनाव में टीआरएस ने सबसे ज्यादा 55 सीटें जीतीं. हालांकि, पार्टी 99 से 55 पर आ गई है. वहीं कांग्रेस के खाते में इस बार भी सिर्फ दो सीटें आईं. अपने नगरसेवकों को संदेश देते हुए ओवैसी ने कहा कि वे शनिवार से ही अपना काम शुरू कर दें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version