क्रिकेट

रोहित शर्मा की कप्तानी खतरे में! न्यूजीलैंड दौरे के बाद होगी चर्चा

0
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा-फाइल फोटो

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया का अभियान खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने एडिलेड ओवल में खेले गए सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10 विकेट से शिकस्त दी. इस तरह टीम इंडिया का 15 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे का इंतजार और लंबा हो गया.

टी20 में टीम इंडिया के लिए यह नई शुरुआत भी है. रोहित शर्मा की अगुआई में एडिलेड में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया उसपर सवाल उठना लाजिमी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी टी20 विश्व कप (2024) को देखते सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं. इसमें सबसे पहले कप्तानी को लेकर फैसला लिया जाएगा.

अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भविष्य में टीम इंडिया की टी20 की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं. वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट ने बीसीसीआई एक ऑफिशियल अधिकारी के हवाले से लिखा है, ‘ बेशक कुछ सख्त फैसले लेने होंगे. हमने टी20 विश्व कप के लिए तैयारी की थी. टीम को जल्दी ऑस्ट्रेलिया भेज दिया था. कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से हमारी योजना प्रभावित जरूर हुई लेकिन खेल में इस तरह की समस्याओं से दो चार होना पड़ता है.’

टीम इंडिया को अब न्यूजीलैंड का दौरा करना है जहां टीम इंडिया को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर टी20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभालेंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से आराम दिया है. शिखर धवन वनडे टीम की कमान संभालेंगे. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 नवंबर को पहला टी20 मैच खेलना है.

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद रोहित की कप्तानी पर चर्चा होगी
बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘ यदि आप देखें तो, इंग्लैंड की टीम जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के बगैर खेल रही थी. लेकिन उन्होंने आज संघर्ष नहीं किया. जहां तक कप्तानी की बात है तो, न्यूजीलैंड सीरीज के बाद इसपर चर्चा होगी.’

जोफ्रा आर्चर टी20 विश्व कप से बाहर थे जबकि मार्क वुड टीम इंडिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चोट की वजह से नहीं खेल सके. अगला टी20 विश्व कप दो साल बाद होना है. ऐसे में बीसीसीआई हार्दिक पंड्या को रोहित के विकल्प के रूप में तैयार कर रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version