रोहित शर्मा की कप्तानी खतरे में! न्यूजीलैंड दौरे के बाद होगी चर्चा

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया का अभियान खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने एडिलेड ओवल में खेले गए सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10 विकेट से शिकस्त दी. इस तरह टीम इंडिया का 15 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे का इंतजार और लंबा हो गया.

टी20 में टीम इंडिया के लिए यह नई शुरुआत भी है. रोहित शर्मा की अगुआई में एडिलेड में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया उसपर सवाल उठना लाजिमी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी टी20 विश्व कप (2024) को देखते सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं. इसमें सबसे पहले कप्तानी को लेकर फैसला लिया जाएगा.

अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भविष्य में टीम इंडिया की टी20 की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं. वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट ने बीसीसीआई एक ऑफिशियल अधिकारी के हवाले से लिखा है, ‘ बेशक कुछ सख्त फैसले लेने होंगे. हमने टी20 विश्व कप के लिए तैयारी की थी. टीम को जल्दी ऑस्ट्रेलिया भेज दिया था. कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से हमारी योजना प्रभावित जरूर हुई लेकिन खेल में इस तरह की समस्याओं से दो चार होना पड़ता है.’

टीम इंडिया को अब न्यूजीलैंड का दौरा करना है जहां टीम इंडिया को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर टी20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभालेंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से आराम दिया है. शिखर धवन वनडे टीम की कमान संभालेंगे. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 नवंबर को पहला टी20 मैच खेलना है.

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद रोहित की कप्तानी पर चर्चा होगी
बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘ यदि आप देखें तो, इंग्लैंड की टीम जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के बगैर खेल रही थी. लेकिन उन्होंने आज संघर्ष नहीं किया. जहां तक कप्तानी की बात है तो, न्यूजीलैंड सीरीज के बाद इसपर चर्चा होगी.’

जोफ्रा आर्चर टी20 विश्व कप से बाहर थे जबकि मार्क वुड टीम इंडिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चोट की वजह से नहीं खेल सके. अगला टी20 विश्व कप दो साल बाद होना है. ऐसे में बीसीसीआई हार्दिक पंड्या को रोहित के विकल्प के रूप में तैयार कर रही है.

मुख्य समाचार

CT 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल-6 विकेट से हराया, कोहली का शतक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल-6 विकेट से हराया, कोहली का शतक

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles