पंजाब: ‘गुरु’ के आगे नतमस्तक चन्नी सरकार! दबाव में पलट चुकी है ये फैसले

चंडीगढ़| पंजाब में जब से चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है तब से कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू उन पर अपनी बात को मनवाने के लिए लगातार दबाव बनाए हुए हैं.

इसी कड़ी में उन्होंने पहले सीएम चन्नी द्वारा नियुक्त किए एडवोकेट जनरल एपीएस दओल को पद से हटवाया और उनकी जगह वरिष्ठ अधिवक्ता डीएस पटवालिया को पंजाब का नया महाधिवक्ता नियुक्त करवाया.

सिद्धू ने देओल की नियुक्ति पर विरोध जताया था. उनका कहना था कि देओल ने बेअदबी के बाद 2015 की पुलिस गोलीबारी की घटनाओं के मामलों में अदालत में पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी को ब्लैंकेट बेल दिलाई थी.

इसके बाद इकबाल प्रीत सिंह सहोता को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किए जाने पर सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ दिया था. लेकिन इसके बाद उनकी यह इच्छा भी पूरी हो चुकी है और उनके स्थान पर अब सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को नियुक्त किया गया है.

सरकार को बिजली के मुद्दे पर घेरा
इसके बाद सिद्धू ने ही अपनी सरकार को बिजली के मुद्दे पर घेरा था और कहा था कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं, विशेष रूप से शहरी घरेलू को बिजली की सस्ती और 24 घंटे की आपूर्ति देनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि हमें सभी घरेलू उपभोक्ताओं को निश्चित बिजली सब्सिडी देनी चाहिए. उन्होंने 3 रुपये प्रति यूनिट या सभी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने को लेकर सरकार को घेरा था, जिसके बाद चन्नी सरकार ने लोगों को मुफ्त बिजली का देने का ऐलान किया था और लोगों के बिजली के बकाया बिल भी माफ कर दिए थे.

रेत माफिया के खिलाफ आवाज़
रेत माफिया को लेकर सिद्धू ने कई बार चन्नी सरकार हमला बोला है. जिसके बाद पंजाब मंत्रिमंडल ने रेत और बजरी के लिए 5.50 रुपये प्रति घन फुट की नई दर को मंजूरी दी. सिद्धू ने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाया था कि राज्य में रेत माफिया का बोलबाला है और सरकार कुछ नहीं कर रही है.
सिद्धू ने राज्य सरकार को बिजली खरीद समझौतों को रद्द करने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जिसके बाद इन्हें रद करने की प्रक्रिया भी पाइप लाइन में है.

ड्रग्स के मुद्दे पर कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख ने कहा था कि एसटीएफ की रिपोर्ट में जिक्र किये गये बड़े तस्करों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उन्हें अनुकरणीय सजा दी जाए. जिसके बाद सीएम चन्नी ने अपने भाषणों में जिक्र किया है कि जल्द ही बड़ी मच्छलियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

अभी भी क्या चाहते हैं सिद्धू
1. गुरु ग्रंथ साहिब जी की अपवित्रता और कोटकपूरा और बहिबल कलां में पुलिस फायरिंग की घटनाओं में इंसाफ.
2. सिद्धू कहते हैं कि ड्रग खतरे से पंजाब की लगभग पूरी पीढ़ी त्रस्त है. ऐसी समस्या के समाधान के लिए कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता होती है, इसलिए एसटीएफ की रिपोर्ट को सरकार सार्वजनिक करे.
3. राज्य के स्वामित्व वाले निगम गेहूं और चावल से परे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद करेंगे, जैसे तेल-बीज और दाल, फलों और सब्जियों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और खरीद के लिए नीति लाएं.
4. 20 से अधिक यूनियन जिनमें शिक्षक, डॉक्टर, नर्स, लाइन मैन, सफाई कर्मचारी आदि शामिल है उनकी समस्याओं का हल किया जाए.
5. सिद्धू ने कहा था कि जिस दिन ड्रग्स और बेअदबी के मुद्दे हल हो जाएंगे उस दिन कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पंजाब में स्टार प्रचारक बन जाएगा.

साभार-न्यूज 18

मुख्य समाचार

नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये नई दिल्ली में कर्तव्य...

विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

सुप्रीमकार्ट ने साल 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले

साल 2024 खत्म होने को है. ईयर एंडर 2024...

Topics

More

    नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

    उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    Related Articles