मोबाइल फोन रिचार्ज कराना अब महंगा हो गया है. मोबाइल पर बतियाने के साथ नेट सर्फिंग करने के लिये आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. एयरटेल के बाद देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया ने भी 20 से 25 फीसदी तक मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है. 25 नवंबर से ये बढ़ोतरी लागू होगी.
वोडाफोन आईडिया के 28 दिनों की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्रीपेड मोबाइल टैरिफ प्लान के लिये पहले 79 रुपये चुकाने होते थे लेकिन टैरिफ बढ़ने के बाद आपको 99 रुपये चुकाने होंगे. वहीं 28 दिनों के वैलिडिटी वाले ही 149 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये अब 179 रुपये देने होंगे.
इससे पहले सोमवार को भारती एयरटेल ने भी प्रीपेड मोबाइल टैरिफ को 20 से 25 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया था जो कि 26 नवंबर से लागू होने जा रहा है. एयरटेल और वोडाफोन आईडिया के बाद माना जा रहा है कि रिलायंस जियो भी टैरिफ बढ़ाने का कभी भी ऐलान कर सकती है.
वित्तीय सेहत सुधारने के लिये टैरिफ बढ़ा
वोडाफोन आईडिया ने टैरिफ बढ़ाने का ऐलान करते हुये कहा है कि टैरिफ बढ़ने से वित्तीय सेहत सुधारने(ARPU) को बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही पूरे टेलीकॉम सेक्टर को वित्तीय सकंट से उबारने में मदद मिलेगी. वोडाफोन आईडिया के मुताबिक टैरिफ बढ़ाने के बाद मोबाइल नेटवर्क को सुधारने में मदद मिलेगी.
कितना महंगा हुआ वोडाफोन आईडिया का प्रीपेड टैरिफ
वोडाफोन आईडिया के दूसरे प्री पेड प्लान्स पर नजर डालते हैं जिनका टैरिफ बढ़ाया गया है तो
– 219 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 269 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 28 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 1 GB डाटा प्रति दिन मिलता है.
– 249 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 299 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 28 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 1.5 GB डाटा प्रति दिन मिलता है.
– 299 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 359 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 28 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 2 GB डाटा प्रति दिन मिलता है.
– 399 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 479 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 56 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 1.5 GB डाटा प्रति दिन मिलता है.
– 449 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 539 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 56 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 2 GB डाटा प्रति दिन मिलता है.
– 379 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 459 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 84 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 6 GB डाटा मिलता है.
– 599 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 719 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 84 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 1.5 GB डाटा प्रति दिन मिलता है.
– 699 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 839 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 84 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 2 GB डाटा प्रति दिन मिलता है.
– 1499 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 1799 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 365 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 24 GB डाटा मिलता है.
– 2399 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिये 2899 रुपये चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी पीरियड 365 दिन है. इस प्लान के लिये 100 SMS प्रति दिन और 1.5 GB डाटा प्रति दिन मिलता है.
डाटा टॉप उप
– 3 GB का टॉप अप डाटा प्लान लेने के लिये पहले 48 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब 58 रुपये देने होंगे.
– 12 GB का टॉप अप डाटा प्लान लेने के लिये पहले 98 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब 118 रुपये देने होंगे.
– 50 GB का टॉप अप डाटा प्लान लेने के लिये पहले 298 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब 301 रुपये देने होंगे.
– 100 GB का टॉप अप डाटा प्लान लेने के लिये पहले 351 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब 418 रुपये देने होंगे.