भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की योजना समिति ने फैसला किया है कि देश में हर साल 7 अगस्त को जेवलिन थ्रो डे मनाया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस खेल से जोड़ने के लिए ऐसा किया जाएगा. बता दें कि पिछले 7 अगस्त को ही नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था.
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के योजना आयोग के अध्यक्ष ललित भनोट ने यह जानकारी दी. वे टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट्स के सम्मान समारोह के दौरान बोल रहे थे.वहीं केंद्र सरकार भी नीरज की देश में युवाओं के बीच तेजी से बढ़ी ‘लोकप्रियता’ पर नजर रखे हुए हैं.
संभव है आने वाले सियासत के मैदान में उन्हें अपने साथ खड़ा कर सकती है. मंगलवार को देश के एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा मीडिया से रूबरू हुए. नीरज ने सभी का धन्यवाद किया और बताया कि ओलंपिक्स में हमारी मेहनत रंग लाई और सभी के सहयोग से मैं यहां तक पहुंचा हूं.
नीरज ने ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों से बात करने और उनकी हौसला अफजाई करने के लिए पीएम मोदी की तारीफ की. खास बात यह है कि जिस समय नीरज की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी, उसी समय भाजपा संसदीय दल की बैठक हो रही थी और उस बैठक में ‘पीएम मोदी ने सभी सांसदों की मौजूदगी में खड़े होकर खिलाड़ियों के सम्मान में ताली बजाई.
साथ ही अपने सांसदों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों के घर जाएं और उनका सम्मान करें. बता दें कि आज पूरे देश में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का ‘जादू’ छाया हुआ है. जिसमें धन-दौलत शोहरत और स्टारडम से लेकर सब कुछ है. उनके शानदार खेल और मेहनत की वजह से मौजूदा समय में नीरज के ‘सितारे बुलंदियों’ पर हैं.