नई दिल्ली| केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय विद्यालय में नए शैणक्षिक सत्र के लिए एडमिशन की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए केंद्रीय विद्यालय की प्रथम कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगा जबकि दूसरी कक्षा और इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए पंजीकरण ऑफलाइन मोड में 8 अप्रैल 2021 से शुरू किए जाएंगे.
एक अप्रैल से शुरु होंगें एडमिशन
पहली क्लास के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल 2021 को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा और 19 अप्रैल 2021 को शाम 7:00 बजे बंद होगा. एडमिशन के लिए अधिक जानकारी https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in वेबसाइट पर या एंड्रॉइड मोबाइल ऐप के जरिए भी प्राप्त की जा सकती है. शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए प्रथम कक्षा में केवीएस ऑनलाइन एडमिशन हेतु ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए निर्देश और आधिकारिक एंड्रॉइड मोबाइल ऐप https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होंगे.
ऐसे चैक करें शेड्यूल
दूसरी कक्षा और इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन सीटों की उपलब्धता के आधार पर 08.04.2021 को सुबह 8 बजे से 15.04.2021 को शाम 4 बजे तक ऑफलाइन मोड में मंगाए जाएंगे. ग्यारहवीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म्स, केवीएस (एचक्यू) की वेबसाइट (https://kvsangathan.nic.in) पर उपलब्ध 2021-2022 में एडमिशन के लिए तय शेड्यूल, के अनुसार विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
कोविड के समय में केवी का अनुरोध
सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31.03.2021 तक की जाएगी. सीटों का आरक्षण वेबसाइट (https://kvsangathan.nic.in) पर उपलब्ध केवीएस एडमिशन दिशानिर्देश के अनुसार होगा. कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, केवीएस ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वह सक्षम प्राधिकारी (केंद्र/राज्य/स्थानीय) द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.