दीपिका पादुकोण ने पूछताछ के दौरान कबूल की ड्रग चैट की बात, बढ़ेंगी मुश्किलें

मुंबई| अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग मामले में शनिवार को बयान दर्ज कराने के लिये अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के दक्षिण मुंबई में एनसीबी ऑफिस पहुंची.

एनसीबी की दीपिका से पूछताछ जारी है और उन्हें उनकी मैनेजर करिश्मा के सामने बैठाकर सवाल जवाब किए जा रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक दीपिका ने कबूल किया है कि माल वाली चैट उसकी है और यह भी स्वीकार किया है कि करिश्मा से उनकी चैट हुई थी.

बताया जा रहा है कि दीपिका ने चैट की बात तो कबूल की है लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि वह ड्रग्स नहीं लेती है.

दीपिका और करिश्मा के बीच 28 अक्टूबर 2017 का चैट सामने आई थी जिसके बारे में दीपिका ने यह स्वीकार किया है वह उनके ही चैट हैं.

दीपिका ने कहा कि वह एक खास सिगरेट पीती है जो आम सिगरेट से अलग होती है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी टीम के कई सवालों के दीपिका जवाब नहीं दे रही हैं या फिर गोल मोल जवाब दे रही हैं.

वहीं सारा अली खान और श्रद्धा कपूर ने साफ कहा है कि उन्होंने सुशांत की पार्टी तो ज्वॉइन की थी लेकिन उन्होंने कभी ड्रग नहीं ली.

वहीं सारा ने स्वीकार किया कि केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के साथ वह सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थी.

इससे पहले शनिवार को ही करिश्मा प्रकाश सुबह 11 बजे से कुछ देर पहले एनसीबी अतिथि गृह पहुंचीं जबकि दीपिका सुबह करीब नौ बजकर 50 मिनट पर वहां पहुंची थीं.

एनसीबी के सूत्रों ने इससे पहले कहा था कि प्रकाश ने वाट्सऐप पर जिन लोगों से बातचीत की, उनमें ‘डी’ नामक किसी व्यक्ति से मादक पदार्थों को लेकर की गई बातचीत भी शामिल है. केन्द्रीय एजेंसी यह पता लगा रही है कि वह व्यक्ति कौन था.

आपको बता दें कि एनसीबी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच के सिलसिले में शनिवार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान का बयान दर्ज कर रही है.

एनसीबी ने बॉलीवुड-मादक पदार्थों के कथित गठजोड़ की जांच के सिलसिले में बुधवार को इन तीनों अभिनेत्रियों को समन भेजा था.

मुख्य समाचार

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

Topics

More

    अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    Related Articles