नहीं रहे हिट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के ‘ललित’ उर्फ ब्रह्मा मिश्रा

मुंबई| अमेजन प्राइम वीडियो की हिट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में ललित का किरदार निभाने वाले एक्टर ब्रह्म मिश्रा नहीं रहे. बॉलीवुड अभिनेता दिव्येंदु ने अपने फॉलोवर्स के साथ सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाली खबर साझा की. उन्होंने अपने सह-कलाकार के असमय निधन पर दुख जताया और फैंस से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया.

रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को वरसोवा स्थित फ्लैट पर ब्रम्हा मिश्रा का शव पुलिस ने बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया. स्पष्ट तौर पर मौत का कारण फिलहाल पता नहीं चला है.

‘मिर्जापुर’ में मुन्ना भैया की भूमिका के लिए मशहूर एक्टर दिव्येंदु ने लिखा, ‘आरआईपी ब्रह्मा मिश्रा. हमारा ललित नहीं रहा. आइए हम सब उसके लिए प्रार्थना करें.’ ‘प्यार का पंचनामा’ स्टार ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्हें ब्रम्हा मिश्रा के साथ कैमरे के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है.

श्वेता त्रिपाठी शर्मा, श्रिया पिलगांवकर और अन्य अभिनेताओं ने भी ब्रम्हा मिश्रा के साथ ‘मिर्जापुर’ में काम किया है. इन कलाकारों ने दिव्येंदु की इस पोस्ट पर कमेंट किया और अपनी संवेदना व्यक्त की. मिर्जापुर में स्वीटी के रूप में नजर आने वालीं श्रिया ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दिल दहला देने वाली खबर.’

मिर्जापुर फिल्म से मशहूर प्रतिभाशाली कलाकार ने ‘केसरी’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘हवाईज़ादा’, ‘दंगा’ जैसी कई फ़िल्मों में भी सहायक भूमिकाएं निभाई थीं. ब्रह्मा मिश्रा को ‘मिर्जापुर’ में मुन्ना भैया के दाहिने हाथ कहलाने वाले व्यक्ति और इस किरदार के जिगरी दोस्त के रूप में पहचान मिली थी.

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles