देहरादून| देहरादून के नारसन चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के मामले में लंबे समय बाद आखिरकार परिवहन विभाग ने बुधवार को 14 अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई कर दी है. नारसन चेक पोस्ट पर दो अधिकारियों सहित 14 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाया तो गया लेकिन स्टाफ को इधर से उधर करके कार्रवाई पूरी की गई.
वहीं, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को तिमली चेक पोस्ट सम्बद्ध किया गया है. दो प्रर्वतन पर्यवेक्षक जिनपर 60 रुपये की पर्ची से 600 रुपये वसूलने का आरोप था उनको मुख्यालय में अटैच किया गया. हरिद्धार डीएम की रिपोर्ट पर ये कार्रवाई हुई है.
बता दें कि नारसन चेेक पोस्ट पर अवैध वसूली की शिकायतें पिछले काफी समय से मिल रही थी. कई वाहन मालिकों ने इसकी शिकायत शासन-प्रशासन और हरिद्वार पुलिस से की थी.
कोई एक्शन नहीं हो पाया था. जब मामला हरिद्वार के डीएम के संज्ञान में आया तब उन्होंने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए. इस कार्रवाई के बाद अवैध वसूली से जुड़े चेक पोस्टों पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.