उत्‍तराखंड

बड़ी खबर: आरुषि निशंक को मिला ‘अर्थ डे नेटवर्क स्टार’ ग्लोबल अवॉर्ड, उत्तराखंड का बढ़ाया गौरव

0
आरुषि निशंक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री आरुषि निशंक को पृथ्वी दिवस आयोजित करने वाली संस्था ने साल 2020 के लिए ‘अर्थ डे नेटवर्क स्टार’ के रूप में चुना है. यह अवॉर्ड पाकर आरुषि ने उत्तराखंड का मान बढ़ा दिया है.

बता दें कि आरुषि राष्ट्रीय स्तर की मशहूर कथक डांसर और ‘स्पर्श गंगा कैंपेन’ की राष्ट्रीय संयोजक भी हैं. गौरतलब है कि अर्थ डे नेटवर्क पिछले 50 वर्षों से दुनिया में ‘पृथ्वी दिवस’ का आयोजन कर रही है.

190 देशों में 70 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता इस संस्था से जुड़े हैं, जो पर्यावरण चेतना अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. आरुषि सामाजिक गतिविधियों में बचपन से ही बढ़ चढ़कर भाग लेती रहीं हैं. आरुषि को यह सम्मान मिलने पर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हर्ष व्यक्त किया है.

बता दें कि आरुषि निशंक महिला सशक्तिकरण के लिए समाज को प्रेरित कर रही हैं. आरुषि निशंक देश की एक सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना हैं उन्होंने दुनिया के कई देशों में कथक कला से लाखों का दिल जीता है. इतना ही नहीं, वह फिल्म प्रोडक्शन में भी काफी सक्रिय हैं.

साल 2018 में उन्होंने ‘मेजर निराला’ नाम की फिल्म बनाई थी. आरुषि को उनकी उपलब्धियों के लिए केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सम्मानित किया गया है. यूथ आइकन अवॉर्ड (दुबई), उत्तराखंड गौरव सम्मान, आधी आबादी अचीवमेंट अवॉर्ड, टॉप-20 ग्लोबल विमेन अवॉर्ड, अटल महर्षि शिखर से सम्मानित किया गया है.


शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version