गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर गुजरात में आम आदमी पार्टी काफी सक्रीय हो गई है. गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अब उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है.
आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. यहां बता दें, गुजरात में आम आदमी पार्टी इससे पहले 10 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. आम आदमी पार्टी अभी तक गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 19 के लिए उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है.
किसे कहां से मिला टिकट?
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आप द्वारा जारी की गई नौ उम्मीदवारों की लिस्ट इस प्रकार है:
1- राजू करपड़ा – चोटिला
2- पीयूष परमार – मंगरोल (जूनागढ़)
3- प्रकाशभाई ठेकेदार – चोर्यासी (सूरत)
4- निमिषा – गोंडाल
5- विक्रम सोरानी – वांकानेर
6- करसनभाई करमुर – जामनगर नॉर्थ
7- भरत वखला – देवगढ़ बरिया
8- जे.जे. मेवाड़ा – असरवा
9- विपुल सखिया – धोराजी