ताजा हलचल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सिसोदिया की सीट बदली

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सोमवार को उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में मनीष सिसोदिया की पटपड़गंज सीट को पार्टी के नए नवेले नेता को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया गया है. आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया को इस बार जंगपुरा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि पटपड़गंज सीट से पार्टी के नए अवध ओझा को टिकट दिया गया है.

आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची में कुल 20 नेताओं के नाम शामिल हैं. जिसमें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल हैं, हालांकि इस बार वह पटपड़गंज सीट से चुनाव नहीं लेंगे. उनकी सीट पर इस बार शिक्षाविद अवध ओझा को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जबकि मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि शिक्षाविद अवध ओझा ने हाल ही में राजनीति में एंट्री की है. ऐसे में उनके नाम को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे. किसी का कहना है कि उन्हें चुनाव लड़ाया जा सकता है, जबकि कुछ लोगों का मानना था कि पार्टी उन्हें चुनावी मैदान में नहीं उतारेगी, लेकिन आप की दूसरी सूची आते ही ये सभी कयासों से पर्दा उठ गया और पार्टी ने उन्हें मनीष सिसोदिया की सीट रही पटपड़गंज से चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया. बता दें कि इस सीट से मनीष सिसोदिया लगातार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, हालांकि पिछले चुनाव में वह बहुत कम अंतर से जीते थे, जिसे लेकर भी चर्चा का दौर जारी था.

Exit mobile version