उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज एक बार फिर अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।
आज जारी की गई इस लिस्ट में 18 आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। इससे पहले आप ने पहले जारी की गई सूची में उत्तराखंड 24 अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था।
आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट कर जारी की गई दूसरी सूची की जानकारी दी है।
इस प्रकार आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में 42 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।
बता दें कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं। इस प्रकार से अभी पार्टी को 28 प्रत्याशियों की और घोषणा करनी है।