आम आदमी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की जारी की एक और लिस्ट

यूपी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आठ उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. जारी की गई इस लिस्ट में 8 कैंडिडेट के नामों का एलान किया गया है . यह सूची राजसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने जारी की है.

आम आदमी पार्टी ने आजमगढ़ के मुकारकपुर सीट से बबलू चौहान को उम्मीदवार बनाया है, गाजीपुर सीट से बिहारी लाल सिंह को प्रत्याशी बनाया है. गाजीपुर की जहूराबाद सीट से शिव पूजन सिंह चौहान को टिकट मिला है. गाजीपुर के जमिनिया विधानसभा सीट से रवि यादव को टिकट मिला है.

जौनपुर के मल्हानी से जय प्रकाश चौहान, जौनपुर से मुंगरा बादशाहपुर सीट से जय प्रकाश पटेल को आप ने चुनाव मैदान में उतारा है. सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज सीट से कुलदीप अग्रवाल और वाराणसी के शिवपुर सीट से अनिसुर्रहमान को उम्मीदवार बनाया है. वहीं आप ने 5 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को बदला है.

जिसमें आजमगढ़ की दीदारगंज सीट से रिश्म विश्वकर्मा को प्रत्याशी बनाया है . वहीं आजमगढ़ की ही फूलपुर पवई सीट से किरन जायसवाल को आप का टिकट मिला है, भदोही की उरई सीट पर कविता राय पर भरोसा जताया है. चंदौली के चकिया विधानसभा सीट से इंजीनियर प्रवीण सोनकर और सोनभद्र के ओबरा सीट से रमाकांत पनिका को अब नया उम्मीदवार बनाया गया है.

मुख्य समाचार

राशिफल 12-03-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- भावुक न बनें. लिखने-पढ़ने में समय व्यतीत करें....

Topics

More

    राशिफल 12-03-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- भावुक न बनें. लिखने-पढ़ने में समय व्यतीत करें....

    Related Articles