ताजा हलचल

सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान, दिल्ली की तरह अब पंजाब में भी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी

पंजाब के सीएम भगवंत मान
Advertisement

चंडीगढ़| दिल्ली की तरह अब पंजाब में भी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी की जाएगी. यानी अगर आप सरकारी राशन के लिए किसी डिपो पर नहीं जाना चाहते हैं तो आपको घर बैठे ये सुविधा दी जाएगी.

इस बात का ऐलान सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया. उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत उनके ऑफिस से लोगों को फोन किया जाएगा और फिर घर में जब वो उपलब्ध होंगे उसी उक्त उन्हें राशन भेज दिया जाएगा.

भगवंत मान ने कहा, ‘आज़ादी के 75 साल बाद भी हमारे लोग कतारों में खड़े हैं. आज हम ये सिस्टम बदलने जा रहे हैं. अब हमारी बुजुर्ग माताओं को राशन के लिए घंटो लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. किसी को अपनी दिहाड़ी नहीं छोड़नी पड़ेगी. आज मैंने फैसला लिया है कि आपकी सरकार आपके घर राशन पहुंचाएगी.’



Exit mobile version