‘चैंपियन’ की पार्टी में वापसी के विरोध की आग दिल्ली तक पहुंची, भाजपा मुख्यालय पर ‘आप’ का हल्ला-बोल


उत्तराखंड में भाजपा के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पार्टी में वापसी के विरोध की आग दिल्ली तक पहुंच गई है. उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया.

बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता सुबह भाजपा मुख्यालय कूच के लिए निकले तो भीड़ देख पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. इसके बाद कार्यकर्ता बीच रास्ते में ही धरने पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. 

इस दौरान करार्यकर्ताओं ने विधायक चैंपियन का पुलता भी फूंका. कार्यकर्ताओं का कहना है कि चैंपियन को उनकी गलती के लिए छह साल के लिए निष्कासित किया गया था, लेकिन पार्टी ने उन्हें 13 महीने में भी वापस बुला लिया. आप कार्यकर्ताओं ने चैंपियन को बर्खास्त करने की मांग की. 

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दीवान सिंह नियाल ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड की जनता का अपमान करने वाले चैंपियन को भाजपा ने पैसे खाकर दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया है. हमारी हमारी मांग है कि भाजपा उसको पार्टी से तत्काल बाहर निकाले और उत्तराखंड और वहां के निवासियों का सम्मान करते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

बता दें कि भाजपा विधायक चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह का कुछ समय पहले अपने साथियों के साथ कथित तौर पर शराब पीते और हथियार लेकर नाचते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में भाजपा विधायक उत्तराखंड के निवासियों को गाली देते हुए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे थे. 

दीवान सिंह नियाल का कहना है कि उस दौरान भाजपा ने माहौल बिगड़ता देखा, तो दबाव में आकर विधायक चैंपियन को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. लेकिन ये सब सोची-समझी साजिश के तहत किया गया था. भाजपा ने अगर उन्हें पार्टी से नहीं निकाला तो आंदोलन तेज किया जाएगा.

साभार-अमर उजाला  

मुख्य समाचार

कुम्भ नगरी खेल नगरी के रूप में भी पहचानी जाएगी: सीएम धामी

हरिद्वार| शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने...

ओलंपिक में योग अभियान, उत्तराखंड से चढे़गा परवान

ओलंपिक में योग को शामिल करने की मुहिम अब...

चार धाम में अवस्थापना सुविधाओं की दिशा में किये जाएं प्रयास: सीएम धामी

बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के...

Topics

More

    कुम्भ नगरी खेल नगरी के रूप में भी पहचानी जाएगी: सीएम धामी

    हरिद्वार| शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने...

    ओलंपिक में योग अभियान, उत्तराखंड से चढे़गा परवान

    ओलंपिक में योग को शामिल करने की मुहिम अब...

    चार धाम में अवस्थापना सुविधाओं की दिशा में किये जाएं प्रयास: सीएम धामी

    बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के...

    अब स्पैम मैसेज नहीं करेंगे परेशान, ट्राई ने निकाला ये हल

    अगर आप स्‍पैम मैसेज से परेशान रहते हैं तो...

    Related Articles