गुजरात में मुख्य विपक्षी दल बनना चाहती है आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी गुजरात में पिछले कई महीनों से सक्रिय है. इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल और पार्टी के जुड़े कई नेताओं ने पीएम मोदी के ग्रह राज्य में दौरे किए थे. आम आदमी पार्टी की इस राज्य में पहली प्राथमिकता यह है कि विपक्षी दल कांग्रेस को हटाकर खुद विपक्ष की भूमिका में आना.

निकाय चुनाव परिणामों के बाद आम आदमी पार्टी ने सूरत में कांग्रेस से यह तमगा फिलहाल छीन लिया है और वह निगम में भाजपा के साथ विपक्ष की भूमिका में तैयार है. 23 फरवरी को जब गुजरात के निकाय चुनाव परिणाम घोषित किए जा रहे थे तब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में 27 सीट हासिल कर सूरत में बीजेपी के किले में सेंध लगा दी, मैं दिल से गुजरात के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

सूरत के लोगों ने देश की पुरानी पार्टी कांग्रेस को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल की जिम्मेदारी दी है, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में नई राजनीति का दौर शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि हम गुजरात के लोगों के साथ मिलकर राज्य का चेहरा बदलेंगे.

बता दें कि केजरीवाल भाजपा के ‘गुजरात मॉडल’ की गहराई नापने में काफी समय से लगे हुए हैं. फिलहाल आम आदमी पार्टी अपने ‘दिल्ली मॉडल’ को पूरे देश भर में ढिंढोरा पीट रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की सरकारों को चैलेंज करने में लगे हुए हैं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

    More

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: 9,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, 5,000 उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs)...

    Related Articles