उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की दस्तक से भले ही भाजपा और कांग्रेस ‘आप’ को अपना प्रतिद्वंदी मानने से इंकार कर रहीं हों लेकिन कहीं न कहीं दोनों पार्टियों में घबराहट जरूर है.
उत्तराखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की मनीष सिसौदिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘आप’ का उत्तराखंड में कोई अस्तित्व नहीं है.
दूसरी ओर प्रीतम सिंह के बयान के बाद उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि जो गलती और भूल कांग्रेस ने दिल्ली में की थी, वही भूल अब प्रीतम सिंह उत्तराखंड में कर रहे हैं.
मोहनिया ने कहा कि जो प्यार और समर्थन आप को उत्तराखंड की जनता दे रही है, उससे ‘आप’ को काफी ताकत मिली है. उन्होंने कहा कि प्रीतम सिंह एक डूबे हुए जहाज के कप्तान हैं, वह कांग्रेस की चिंता करें.
दिनेश मोहनिया ने कहा कि सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे से कुमाऊं में कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला था और वही जोश अब गढ़वाल के तमाम जिलों के कार्यकर्ताओं में भी देखने को मिलेगा.
आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी ने कहा कि आने वाला चुनाव बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच होगा जिसमें कांग्रेस का बचा-खुचा अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा.
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार