ताजा हलचल

पंजाब विधानसभा चुनाव: आप ने जारी की तीसरी लिस्ट, अब तक 58 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

पंजाब में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं और वहां राजनीतिक सरगर्मियां काफी बढ़ चुकी हैं. दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी पंजाब में सत्ता पर काबिज होने की कोशिशों में लगी हुई है, इस बीच पार्टी ने आज शुक्रवार को उम्मीदवारों की अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी. आप की ओर से जारी तीसरी लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

आम आदमी पार्टी 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिए अब तक 58 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. इससे पहले दो लिस्टों में क्रमशः 10 और 30 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था.

आम आदमी पार्टी ने तीसरी लिस्ट में सुल्तानपुर लोधी से सज्जन सिंह चीमा, फिल्लौर से प्रिंसिपल प्रेम कुमार, होशियारपुर से पंडित ब्रह्म शंकर जिम्पा, अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल, जलालाबाद से जगदीप गोल्डी कंबोज, अटारी से जसरविंदर सिंह और लुधियाना सेंट्रल से अशोक ‘पप्पी’ प्रसार को उम्मीदवार बनाया है.

इस लिस्ट में खेमकरन से सरवन सिंह धुन, श्रीआनंदपुर साहिब से हरजोत सिंह बैंस, बाबा बक्काला से दलबीर सिंह टोंग, सरदुलगढ़ से गुरप्रीत सिंह बनावाली, सतराना से कुलवंत सिंह बाजीगर, छब्बेवल से हरमिंदर सिंह संधू, बालाचौर से संतोष कटारियार, बाघा पुराना से अमरिंदर सिंह सुखानंद, भूचो मंडी से मस्टर जगसीर सिंह, जैतू से अमोलक सिंह और पटियाला रूरल से डॉक्टर बलवीर सिंह के नाम शामिल हैं.

Exit mobile version