मुरैना| मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही रही है. यहां मुरैना में भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक होने का एक वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में दोनों नेता अपना आपा खोते हुए दिखे हैं. दरअसल, भाजपा आगामी निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी है. इसी क्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना पहुंचे थे.
दोनों नेताओं ने मुरैना में पार्टी के एक दलित कार्यकर्ता के घर भोजन किया. कुछ देर बाद शर्मा भी वहा पहुंचे लेकिन उन्हें घर में दाखिल होने से कथित रूप से रोक दिया गया. जिसके बाद गुप्ता और शर्मा के बीच विवाद शुरू हो गया. हालांकि, वहां मौजूद पार्टी नेताओं के दखल देने और समझाने पर दोनों नेता शांत हुए.
भाजपा नेता और सिंधिया समर्थक के बीच हुई इस कहासुनी पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के ट्विटर हैंडल पर इस वाकए का वीडियो साझा किया गया है और लिखा गया है- ‘सिंधिया समर्थकों की भाजपा में दुर्दशा.
मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक जिलाध्यक्ष योगेश गुप्ता और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. गए सम्मान की तलाश में, पहुंच गए दुर्गति के पास में.’