जम्मू के सांबा सेक्टर में बीएसएफ गश्ती दल को मिली सुरंग,सैंडबैग पर लिखा मिला ‘कराची’- बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू

शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी बाड़ के नीचे एक सुरंग का पता लगाया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की अन्य छिपी संरचनाओं की तलाश के लिए बल ने क्षेत्र में एक बड़ा खोज अभियान शुरू किया है. ऐसी संरचनाओं से घुसपैठ में सहायता मिलती है. उन्होंने कहा, ‘इसके साथ ही जिस संरचना का पता लगाया गया है, उसका विश्लेषण किया जा रहा है.’

उन्होंने बताया, “बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने अपने सीमावर्ती कमांडरों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये हैं कि घुसपैठ रोधी ग्रिड बरकरार है और इस मोर्चे पर कोई ढिलाई नहीं है.’ जम्मू के सांबा सेक्टर में गुरुवार को भारतीय सीमा की ओर सीमा पर लगी बाड़ से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक सुरंग का पता बीएसएफ के गश्ती दल ने लगाया.

अधिकारियों ने बताया, ‘अधिकारियों ने बाद में सुरंग की जांच की और उसके मुंह पर प्लास्टिक के सैंडबैग पाए गए, जिन पर “पाकिस्तानी होने के चिह्न” थे.’ सूत्रों के अनुसार, सुरंग के मुंह के बाद यह लगभग 25 फीट गहरी है और सीमा बल ने इस क्षेत्र में आईबी के साथ मिलकर एक बड़ा खोज अभियान शुरू कर दिया है ताकि अन्य कोई ऐसी गुप्त संरचना हो तो उसका भी पता लगाया जा सके, जो घुसपैठियों को पाकिस्तान से सीमा पार करने में मदद करती हो. इनके जरिए आतंकियों, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में भी मदद मिलती है.

अधिकारियों ने कहा कि लगभग 8-10 प्लास्टिक सैंडबैग जिन पर ‘कराची और शकरगढ़’ लिखा है, उन्हें सुरंग के मुंह से बरामद किया गया है और बैग पर बनने और एक्सपायरी की तारीख है, जो यह दिखाता है कि उनका निर्माण हाल ही में किया गया था. उन्होंने कहा कि निकटतम पाकिस्तानी सीमा चौकी सुरंग से लगभग 400 मीटर दूर है.

बीएसएफ आईजी एनएस जामवाल ने कहा है, “मिले सैंडबैग पर पाकिस्तानी होने के चिह्न साफ देखे जा सकते हैं, जो यह साफ दिखाता है कि इसे बाकायदा योजना बनाकर खोदा गया और इसके लिए इंजीनियरिंग प्रयास किये गये. बिना पाकिस्तानी रेंजर्स और अन्य एजेंसियों की सहमति और अनुमोदन के इतनी बड़ी सुरंग नहीं बनाई जा सकती थी.”

A tunnel has been found in Samba, Jammu and Kashmir by Border Security Force (BSF).

The tunnel starts in Pakistan along the border and ends in Samba, according to Jammu BSF IG NS Jamwal. pic.twitter.com/qJJIH2atYd— ANI (@ANI) August 29, 2020

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles