अमेरिका में एक दिन में कोरोना से रिकॉर्ड 3000 लोगों की मौत, दुनियाभर अब तक 6.80 करोड़ से अधिक संक्रमित

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार अमेरिका में बुधवार को 3,054 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, जो अब तक की एक दिन में सर्वाधिक संख्या है।

इससे पहले सात मई को 2,769 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी। देश में बुधवार को 18 लाख नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के 21,0,000 मामले हैं और 106,688 लोगों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश है और यहां संक्रमण से बचाव के लिए कम से कम दो टीकों को मंजूरी जल्द मिल सकती है।

वैश्विक महामारी कोरोना दुनिया भर में पौने सात करोड़ से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है। वहीं, साढ़े पन्द्रह लाख से ज्यादा लोग काल का ग्रास बन चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 6.88 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं,

जबकि 15.68 लाख मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.53 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 2.89 लाख मरीजों की मौत हुई है।

मुख्य समाचार

पहलगाम में आतंकियों का कायराना हमला: नाम पूछकर मारी गोली, चश्मदीद का सनसनीखेज दावा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम...

विज्ञापन

Topics

    More

    पहलगाम में आतंकियों का कायराना हमला: नाम पूछकर मारी गोली, चश्मदीद का सनसनीखेज दावा

    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम...

    Related Articles