उत्तराखंड: गंगोत्री नेशनल पार्क में दिखा अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का हिम तेंदुआ, कैमरे में कैद तस्वीरें- देखें शानदार ‘वीडियो’

देहरादून| उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री नेशनल पार्क में स्नो लेपर्ड की एक दुर्लभ प्रजाति देखी गई. जी हां, गंगोत्री नेशनल पार्क के एक पुल के पास स्नो लेपर्ड नजर आया, फिर वह वापस जंगल में ही चला गया. गौरतलब है कि पार्क में जानवरों की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं. इनमें स्नो लेपर्ड के अलावा भालू, कस्तूरी हिरन और हिमालय रेड फॉक्स चहलकदमी करते हुए कैद हुए हैं.

पार्क के उप निदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया कि, स्नो लेपर्ड की यह तस्वीर नेलांग घाटी में नेशनल पार्क के ट्रैप रूम में कैद हुई है. 3500 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर गंगोत्री नेशनल पार्क में पाया जाने वाला हिम तेंदुआ (स्नो लेपर्ड) अत्यंत दुर्लभ प्रजाति है. उन्होंने इसे सकारात्मक बताते हुए कहा कि वन्यजीवों से ही पार्क प्रशासन का अस्तित्व है. बताया कि जल्द कुछ समय बाद दोबारा ट्रेप कैमरों का निरीक्षण किया जाएगा, अब हमें और अधिक संख्या में वन्यजीवों की तस्वीरें और वीडियो कैद होने की उम्मीद है.

इसी के साथ नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की जोशीमठ रेंज में भी अलग-अलग जगहों पर ट्रैप कैमरे लगाए गए है. वहीं इन ट्रैप कैमरों में भी एक हिम तेंदुए की तस्वीरें भी कैद हुई है. हालांकि ये तस्वीरें बीते 2 फरवरी की बताई जा रही है.

हिम तेंदुए की तस्वीर कैमरे में कैद होने के बाद उसके इस क्षेत्र में इनके और भी होने की संभावनाओं को लेकर वन्यजीव प्रेमी और वन विभाग काफी उत्साहित है. वहीं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन संरक्षक प्रेम बल्लभ शर्मा ने बताया कि कई इलाकों में ट्रैप कैमरों में हिम तेंदुए के साथ अन्य जानवरों की तस्वीरें भी कैद हुई हैं, जैसे हिमालयन थार, भरल और लाल लोमड़ी. लोग फिलहाल इन तस्वीरों से उत्साहित हैं.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles