ताजा हलचल

पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक एक्यू खान का निधन

पाक परमाणु कार्यक्रम के जनक एक्यू खान

इस्लामाबाद|…. पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक माने जाने वाले एक्यू खान का रविवार को निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. खान ने इस्लामाबाद में खान रिसर्च लैबोरेटरीज (केआरएल) अस्पताल में सुबह सात बजे (स्थानीय समयानुसार) अंतिम सांस ली.

जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें तड़के अस्पताल लाया गया.

रक्षा मंत्री परवेज खटक ने कहा कि वह खान के निधन से अत्यंत दुखी हैं और उन्होंने इसे अपूर्णीय क्षति बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं का हमेशा सम्मान करेंगे. हमारी रक्षा क्षमताओं को समृद्ध करने में उनके योगदान के लिए राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा.

Exit mobile version