यूपी में राजस्थान जैसा मामला, गोंडा में मंदिर के पुजारी को गोली मारी

गोंडा| राजस्थान में एक पुजारी की हत्या का मामला अभी गर्माया हुआ हैं वहीं ऐसा ही एक मामला यूपी के गोंडा से सामने आया है जहां पर एक पुजारी को गोली मार दी गई, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है और इसके पीछे भूमाफियाओं का हाथ बताया जा रहा है. पुजारी को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप है.

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी को शनिवार देर रात गोली मारी गई है गोली लगने से पुजारी अतुल बाबा उर्फ सम्राट दास गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया मगर वहां पर उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है जहां से उन्हें लखनऊ भेजा गया है.

पुलिस के मुताबिक अतुल बाबा उर्फ सम्राट दास राम जानकी मंदिर तिर्रे मनोरमा में पूजा पाठ करते हैं और पिछले करीब दो साल से मंदिर में ही रहते हैं उनको शनिवार को रात को लगभग दो बजे कुछ लोगों ने मंदिर परिसर में आकर गोली मार दी.

बताया जा रहा है कि पुजारी पर जमीन विवाद के चलते यह हमला हुआ है, उन पर जमीन विवाद को लेकर पहले भी हमले हुआ है लेकिन तब बात इतनी गंभीर नहीं थी कहा जा रहा है कि मंदिर की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर थी इस मामले में प्रधान समेत कुछ लोगों का नाम आ रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है वहीं हमलावरों की तलाश भी की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि भूमि विवाद में पुजारी वैष्णव को बुधवार को कथित तौर पर आग लगा दी गयी जिनकी बृहस्पतिवार को यहां एसएमएस अस्पताल में मौत हो गयी. पुलिस ने इस बारे में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी की तलाश जारी है.

आरोप है कि मंदिर के पास की खेती जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे इन लोगों ने पुजारी पर कथित रूप से पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इससे पहले भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बूकना गांव में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनकी मांगों के समर्थन में वहां धरने पर बैठे थे.

मुख्य समाचार

वाराणसी गैंगरेप मामला: प्रधानमंत्री मोदी ने दिए दोषियों पर सबसे सख्त कार्रवाई के निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र...

शैव-वैष्णववाद पर टिप्पणी के बाद एम.के. स्टालिन ने मंत्री के. पोनमुडी को डीएमके के पद से हटाया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles