क्राइम

लाल किला हिंसा मामला: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा मनिंदर सिंह, लाल किले पर की थी तलवारबाजी

मनिंदर सिंह

नई दिल्ली| लाल किला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड व्यक्ति मनिंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को पीतम पुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया.

स्वरूप नगर में उनके घर से दो तलवारें बरामद की गई हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है.

बताया जा रहा है कि मनिंदर सिंह वही शख्स है जिसने लाल किले पर तलवारें लहराई थीं. दिल्ली पुलिस की तरफ से आरोपी की तस्वीर भी जारी की गई है जिसने तलवारबाजी की थी.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इसके घर से गिरफ्तारी के बाद 2 तलवार भी बरामद की है. आरोपी का कहना है कि फ़ेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर प्रभाव में आ गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी अक्सर सिंघु बॉर्डर जाया करता था. पूछताछ में उसने बताया कि वहीं किसान नेताओ के भाषण सुनता था.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनिंदर सिंह 26 जनवरी को बाइक पर अपने 5 साथियों के साथ ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए निकला था. अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के बाद लाल किले में घुसा और वहां तलवार लहराते हुए डांस किया.

साथ ही इसने दूसरे प्रदर्शनकारियों को भी उकसाया. आरोपी स्वरूप नगर इलाके में एक खाली प्लाट पर तलवार चलाने की ट्रेनिंग भी दे रहा था.

Exit mobile version