क्राइम

जैसलमेर: भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की तलाश जारी

जैसलमेर| राजस्‍थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

पुलिस अधीक्षक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान आज (शुक्रवार, 24 दिसंबर) शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अंतिम रिपोर्ट आने तक पायलट की तलाश की जा रही थी।

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमान के क्रैश होने की घटना जैसलमेर जिले के गांगा गांव के पास हुई.

घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद वहां पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. पायलट की तलाश की जा रही है. साथ ही घटना की जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

Exit mobile version