केदारनाथ हेलीपैड पर हेलीकाप्टर की अनियंत्रित हार्ड लैंडिंग, डीजीसीए ने संज्ञान लेते हुए उठाया सख्‍त कदम

केदारनाथ हेलीपैड पर निजी विमानन कंपनी के एक हेलीकाप्टर की अनियंत्रित हार्ड लैंडिंग हुई थी. भले ही 31 मई को हुई इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ था लेकिन नागर विमानन महा निदेशालय (DGCA) ने इस पर संज्ञान लेते हुए सख्‍त कदम उठाया है.

डीजीसीए ने ऐसे परिचालनों के लिए संयुक्त एसओपी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि लापरवाही पर आपरेटरों और जिम्मेदार संचालन कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नागर विमानन महा निदेशालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसे परिचालनों के लिए जारी संयुक्त एसओपी के अनुसार सुरक्षा मानकों के सख्त अनुपालन के लिए सभी आपरेटरों को एक परिचालन सलाह जारी की जा रही है. अब घटना के जिम्‍मेदार आपरेटर और संचालन कर्मियों के खिलाफ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी.

नागर विमानन महानिदेशालय ने कहा कि उक्‍त घटना की जांच की जा रही है. इन परिचालनों के लिए जारी संयुक्त एसओपी के अनुसार सुरक्षा मानकों के सख्त अनुपालन के लिए सभी आपरेटरों को एक परिचालन सलाह भी जारी की गई है. इन परिचालनों पर सुरक्षा निरीक्षण सुनिश्चित करने के लिए एक स्पाट चेक की भी योजना है.








मुख्य समाचार

उत्तरकाशी: पीएम मोदी ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

उत्तरकाशी| एक दिवसीय शीतकालीन यात्रा पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री...

Topics

More

    उत्तरकाशी: पीएम मोदी ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

    उत्तरकाशी| एक दिवसीय शीतकालीन यात्रा पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री...

    Related Articles