हरियाणा पुलिस का एक जवान उत्तराखंड के हरिद्वार में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गया है. यह मुठभेड़ गुरुवार की रात उस वक्त हुई जब हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस डकैती के एक मामले में 4 बदमाशों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी.
इस दौरान एक बदमाश् ने गोली चला दी जिसमें एक जवान शहीद हो गया. वहीं, जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया है. जबकि एक फरार हो गया है.
इस मामले को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा पुलिस ने अपने आने की सूचना हरिद्वार पुलिस को नहीं दी.
साथ ही कहा कि हरियाणा पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन लापरवाही के चलते एक बदमाश ने अचानक पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी, जिससे पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक, फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.
हरिद्वार पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की गोली संदीप सिंह के सिर पर लगी थी. जबकि गिरफ्तार बदमाशों को हरिद्वार कोतवाली पुलिस की हिरासत में सौंप दिया गया है. वहीं, पुलिस की तरफ से इन बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.