ताजा हलचल

स्वर्ण मंदिर के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने की नारेबाजी, खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर लहराए भिंडारवाले के पोस्टर

0
फोटो साभार -ANI

अमृतसर| पंजाब में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. लगातार हो रही हत्याओं के बाद भगवंत मान सरकार विपक्ष के निशाने पर है. खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियों में भी तेजी देखने को मिल रही है.

इस बीच ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर एक बार फिर राज्य में माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर आज खालिस्तान समर्थकों ने हाथों में खालिस्तानी आतंकी जरनैल भिंडरावाले के पोस्टर लगाकर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए.

आपको बता दें कि ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के पास आते ही पंजाब में माहौल तनावपूर्ण हो गया है जिसे देखते हुए पुलिस ने अमृतसर सहित तमाम जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

दो दिन पहले ही पंजाब में गुरदासपुर के कलानौर इलाके में कुछ शरारती तत्वों द्वारा खालिस्तान के पोस्टर और भारत विरोधी नारे लिखे पोस्टर लगा दिए गए हैं. जबकि आज कट्‌टरपंथी संगठनों ने अमृतसर बंद का भी ऐलान किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

आपको बता दें कि पूव प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या और उसके बाद हुए सिख विरोधी दंगों के भयानक दौर से त्रस्त होने के बाद खालिस्तान अतीत की बात बन गया था. लेकिन पिछले कुछ महीनों में कुछ घटनाएं दबी हुई कुल्हाड़ी का पता लगाने का संकेत देती हैं. इन विकासों के आलोक में, आंदोलन के विकास, विघटन और पुन: प्रकट होने की समझ की आवश्यकता है.

पिछले महीने ही 8 मई को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार पर खालिस्तान के झंडे लगे हुए पाए गए. पंजाब के तरनतारन जिले से राज्य पुलिस द्वारा आरडीएक्स से भरी एक आईईडी जब्त करने के ठीक एक दिन बाद, 9 मई को, मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय से पाकिस्तान निर्मित रॉकेट-चालित ग्रेनेड विस्फोट की सूचना मिली थी.










NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version