क्राइम

ठाणे: बदलापुर केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव, लोगों को सांस लेने में दिक्कत

0
फोटो साभार -ANI

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां स्थित एक रसायन फैक्टरी में गैस लीक होने का मामला सामने आया है. गैस लीक होने की घटना के इलाके में रहने वाले लोगों ने कुछ घंटों तक सांस में लेने में परेशाना का अनुभव होने की शिकायत की. एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात फैक्टरी से गैस लीक होने की घटना हुई और इस पर एक घंटे के भीतर नियंत्रण पा लिया गया.

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख संतोष कदम ने बताया, ‘बदलापुर (पूर्व) के शिरगांव एमआईडीसी स्थित फैक्टरी में रात 10 बजकर 22 मिनट के करीब गैस लीक होने की बात सामने आई. फैक्टरी में सल्फूरिक एसिड और बेंजिल एसिड में जरूरत से ज्यादा ताप होने के बाद केमिकल रिएक्शन हुआ.

गैस का रिसाव होने के बाद फैक्टरी से तीन किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों ने कुछ घंटों तक सांस लेने और आंखों में जलन होने की शिकायत की.’

अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद बदलापुर नगर परिषद से दमकल की दो गाड़ियां और शिरगांव एमआईडीसी से एक गाड़ी को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. अघिकारी ने कहा कि फैक्टरी से हो रहे गैस रिसाव को एक घंटे के भीतर ठीक कर दिया गया. कदम ने कहा कि फैक्टरी में गैस का रिसाव करीब 11.30 बजे ठीक कर दिया गया. उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि गैस रिसाव बड़े स्तर पर नहीं हुआ और कोई इसकी चपेट में नहीं आया.

रिपोर्टों के मुताबिक एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि गैस का रिसाव होने के बाद फैक्टरी के आस-पास रहने वाले लोग सांस लेने में परेशानी की शिकायत करने लगे. बाद में पता चला कि फैक्टरी से गैस का रिसाव हुआ है. बदलापुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा, ‘मैं अपने साथियों के साथ पास की एक फैक्टरी में काम कर रहा था. अचानक, हमने सांस लेने में दिक्कत होने का अनुभव किया. बाद में पता चला कि इलाके की एक फैक्टरी में गैस का रिसाव हुआ है.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version