क्राइम

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, कोई हताहत नहीं
फोटो साभार -ANI

बुधवार तड़के दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आग लग गई. दमकल विभाग ने कहा कि इमारत की पहली मंजिल पर आईसीयू वार्ड के एच-ब्लॉक में वार्ड नंबर 11 में आग लगी.

आग फैलने से पहले आईसीयू में भर्ती 60 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. फिलहाल आग बुझ गई है और सभी लोग सुरक्षित हैं.

सफदरजंग हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आज सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आग लग गई थी, इसकी सूचना दमकल को दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची, इसी दौरान हॉस्पिटल स्टाफ की मदद से 60 से अधिक मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया, आग बुझ गई है और कोई हताहत नहीं है.

Exit mobile version