छोटे पर्दे के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के सेट पर आग लगने की खबर सामने आ रही है. जैसे ही आग लगने की खबर सामने आई वैसे ही हर जगह हलचल मच गई. खबरों के अनुसार, बिग बॉस के सेट पर आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंचीं.
बताया जा रहा है कि सेट पर जो आग लगी थी वह लेवल 1 की फायर थी. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि बिग बॉस के सेट का कौन सा हिस्सा आग की चपेट में आया था. बिग बॉस के सेट पर तकरीबन 1:00 बजे आग लगी थी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और आग को बुझाने में लग गईं.
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सेट पर तकरीबन दोपहर के 1:00 बजे आग लगी थी. बिग बॉस का यह सेट मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित है. बताया जा रहा है कि मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंचीं हैं. गौरतलब है कि किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आ रही है.
फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है कि सेट के किस हिस्से में आग लगी थी और आग लगने की वजह क्या थी. एएनआई ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी की बीएमसी ने इस बात की पुष्टि की है कि सेट पर आग तकरीबन 1:00 बजे लगी थी और किसी के घायल या किसी को चोट लगने की खबर सामने नहीं आई है.
30 जनवरी को ही बिग बॉस 15 का शानदार फिनाले हुआ था और इस रियलिटी शो की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश ने जीती थी. वहीं, प्रतीक सहजपाल इस सीजन के पहले और करण कुंद्रा दूसरे रनर-अप रहे.
रियालिटी शो खत्म होने के बाद तेजस्वी प्रकाश अपने नए प्रोजेक्ट यानी नागिन 6 की तैयारी में लगी हैं तो वहीं शमिता शेट्टी और राकेश बापट वैलेंटाइन डे मनाने के लिए अलीबाग पहुंचे हैं. इसके साथ शो के पहले रनर-अप प्रतीक सहजपाल जल्द ही एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे.