क्राइम

गुजरात: पंचमहल जिले में एक केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग, दो मजदूरों की मौत

फोटो साभार -ANI
Advertisement

गांधीनगर|गुरुवार को गुजरात के पंचमहल जिले में एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि फैक्टरी में आग लगने से पहले एक बड़ा धमाका हुआ.

यह विस्फोट काफी दूर तक सुनाई पड़ा. पंचमहल की पुलिस अधीक्षक लीना पाटील ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग एवं राहत कर्मियों को रवाना किया गया. आग पर अब काबू पा लिया गया है.

पाटील ने कहा कि गुजरात फ्लूरोकेमिकल लिमिटेड के प्लांट में सुबह 10 बजे के करीब विस्फोट हुआ. यह प्लांट घोघंबा तालुका के रणजीतनगर गांव के समीप है.

मौके पर पहुंचे एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट और उसके बाद लगी आग में करीब 13 कर्मी घायल हो गए. घायल लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि फैक्टरी में कोई फंसा तो नहीं है, इसका पता लगाया जा रहा है. आग पर काबू पा लिया गया है. इस प्लांट में कई तरह के केमिकल का निर्माण होता है.

Exit mobile version