सूरत (गुजरात)| सूरत स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के संयंत्र में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है.
इस हादसे में अभी किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक प्लांट में कई विस्फोट हुए जिसके बाद वहां आग लगी.
विस्फोट किस वजह से हुए इस बात की जांच की जा रही है. संयंत्र से निकलते धुएं को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है.
सूरत के कलेक्टर डॉक्टर धवल पटेल ने बताया, ‘सुबह तीन बजे के करीब ओएनजीसी के हजीरा प्लांट में एक के बाद एक तीन विस्फोट हुए. इन विस्फोटों के चलते संयंत्र में आग लगी.
सूरत के डीएम धवल पटेल का कहना है कि ओएनजीसी गैस प्लांट में लगी आग फिलहाल ऑन साइट इमरजेंसी की स्थिति में है.
उनका कहना है कि ऑफ साइट इमरजेंसी नहीं होने के कारण आस-पास के लोगों को पैनिक होने की कोई जरुरत नहीं है.
उन्होंने बताया कि किसी भी प्लांट में जब कोई भी बड़ा समस्या प्लांट के अंदर ही सीमित होती है तो इसे ऑन साइट इमरजेंसी कहते हैं, वहीं जब स्थिती ऑउट ऑफ कंट्रोल होकर प्लांट से बाहर तक फैल जाती है तो इसे ऑफ साइट इमरजेंसी कहा जाता है.